उदयपुर। लायन्स क्लब नीलाजंना द्वारा केन्द्रीय कारागृह परिसर में कैदियेां की बीच क्लब की सदस्याओं द्वारा नाटिकाओं के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया वहीं स्वाईन फ्लू के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए कैदियों को काढ़ा पिलाया गया।
क्लब की अध्यक्ष संतोष मेहता ने बताया कि क्लब सदस्याओं रूशिका इन्टोदिया, नेहा कृशनानी, नीलम माहेश्वरी, पूनम व संतोष ने भवई, चरी, कत्थक सहित अनेक नृत्य प्रस्तुत किये। नशा मुक्ति का संदेश देने वाली नृत्य नाटिका को संतोष महेता, पूनम भदादा, अनिता सुराणा, ऋतु मारू, आभा लोढ़ा, आभा सुराणा, डॉ. सुषमा जोशी ने पेश किया। संचालन प्रणिता तलेसरा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल नाहर, जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी एवं वैद्य शोभालाल औदिच्य ने भी अपने विचार रखें।