उदयपुर। भूपालपुरा थाना क्षेत्र में बाइक की टक्क्र से सड़क पार कर रहे एक बच्चेो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ठोकर चौराहा स्थित कालबेलिया बस्ती निवासी सुनील पुत्र रोशन कालबेलिया किराने की दुकान पर जाते समय रोड़ पार कर रहा था। इस दौरान तेज गति से आई एक बाइक ने उसे टक्क र मार दी। बच्चा़ गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने उसे एमबी चिकित्साइलय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक का पोस्ट्मार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द किया।