रोटरी वीक के तहत कार्यक्रम प्रारम्भ
सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खुला
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा मनाये जा रहे रोटरी सप्ताह के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की श्रृंखला में ग्राम पंचायत लखावली के डागियों का गुड़ा गांव में महिलाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए दिये जाने वाले सिलाई प्रशिक्षण के लिए आज एक केन्द्र का उद्घाटन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष डॉ. बी.एल.सिरोया ने कहा कि नियमित रूप से संचालित होने वाले इस केन्द्र में क्लब की ओर से 4 सिलाई मशीनें भेट की गई। इसमें प्रत्येक बैच में 40 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। इस केन्द्र से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद निश्चित रूप से महिलाएं घर बैठे रोजगारप्राप्त कर सकेगी। उन्होनें बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही इसी गांव में क्लब की ओर से निरक्षरों को साक्षर करने हेतु कए प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र भी प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर क्लब सचिव डॉ.नरेन्द्र धींग, यू.एस.चौहान, ओ.पी.सहलोत, श्रीमती राजेन्द्र चौहान, प्रभा डूंगरवाल, केन््रद संचालिका श्रीमती सागर भण्डारी, शान्ता सिरोया, इन्दिरा धींग, तथा गांव के गणेलाल जैन सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी।