उदयपुर। आंध्रप्रदेश के कुकटपल्ली, राजस्थान, उदयपुर सहित देश के टू टियर व थ्री टियर शहरों में बिजनेस मॉडल के साथ सोश्यल चेंज एजेन्ट के रूप में बेहतर कार्य करने वाली उदयपुर की फाइव स्लै के श कंपनी को गत दिनों मुबंई की होटल ताज में आयोजित समारोह में एशिया बीपीओ कांग्रेस द्वारा उत्कृष्टता का पुरूस्कार प्रदान किया गया।
उक्त पुरूस्कार कंपनी के वाइस प्रेसीडेन्ट आकउन्ट्टस अशोक पारीक ने वल्र्ड सीएसआर के संस्थापक डॉ. आर.एल.भाटिया से ग्रहण किया। यह सम्मान प्राप्त करने वाली फाइव स्पलैश राजस्थान की प्रथम बीपीओ कंपनी है। सामाजिक हितों और विकास के लिए पिछले साढ़े पंाच साल से काम कर रही है और इसका अगला लक्ष्य आगामी एक साल में दो और शहरों में विस्तार करने कर महिलाओं व ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना है।