उदयपुर। नगर निगम ने टाउनहॉल के पास स्थित रेगर कॉलोनी में दुकानों के बाहर रखे हुए टायर हटाए। कुछ लोगों ने विरोध भी किया वहीं महापौर को ज्ञापन भी दिया।
आयुक्त हिम्मंतसिंह बारहठ ने बताया कि कॉलोनी में दुकानों के बाहर टायर रखने की शिकायत आ रही थी जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। गुरुवार को राजस्व विभाग का दल चेतावनी देने के लिए भेजा। दुकानदारों ने शुक्रवार को हटाने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को भी दुकानदारों ने नियमित रूप से फिर दुकानों के बाहर टायर रख दिए। निगम का दस्ता् ट्रेक्टर लेकर पहुंचा और टायर जब्त करना शुरू कर दिया। निगम ने करीब ट्रेक्टर भरकर टायर जब्त किए। महापौर ने कब्जेधारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।