उदयपुर। देवेन्द्र महिला मण्डल द्वारा श्रमण संघीय आचार्य देेवेन्द्र मुनि का दो दिवसीय 75 वंा दीक्षा जयन्ती समारोह देवेन्द्र धाम में आयोजित किया गया।
क्लब सचिव ममता रंाका ने बताया कि अध्यक्ष सुधा भण्डारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के प्रथम दिन नवकार महामंत्र का पाठ रखा गया जिसमें सैकड़ो श्रावक-श्राविकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। दूसरे दिन प्रयास संस्थान में बच्चों में भोजन कराया गया। इस अवसर पर भुवाणा सरपंच संगीता चित्तौड़ा, अनिल चित्तौड़ा, ललिता बापना, अनिता भंडारी, रूपी, मीनू छाजेड़ सहित अनेक सदस्याएं एवं अतिथि मौजूद थे।