विद्यापीठ होम्योपैथी मेडिकल का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी मेडिकल कॉलेज की ओर से मंगलवार को शोभागपुरा सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितवरण समारोह में केसरिया बालम पधारो म्हारे देश, म्हारी गुमर छे, मोर नारे रे, भांगड़ा, गुजराती गरबा, एकल गान, समूह नृत्य, सोलो सोंग, राजस्थानी गीत मोर नाचे रे, म्होर हिवड़ा में नाचे मोर पर छात्र एवं छात्राएं जमकर थिरके।
प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने की। विशिष्ठ अतिथि कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, डबोक सरपंच शंकर लाल पालीवाल, अधिष्ठाता अरूण पानेरी, जिनेन्द्र शास्त्री थे। आयोजन सचिव डॉ. लिलि जैन बताया कि कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने अध्यक्षता करते छात्र छात्राओं का आव्हान किया कि डाक्टर भगवान का रूप होता है और वह अपने पेशे की शुरूआत गांवों से करे। उन्होने कहा कि वे समाज में संस्कार एवं भारतीय संस्कृति की प्रेरणा जगाए। डॉ. राजन सूद, डॉ. बबीता रसीद, डॉ. निवेदिता, डॉ. नवीन विश्नोई सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे। समारोह का संचालन डॉ. बबीता रसीद ने किया।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान : आयोयन सचिव डॉ. लिलि जैन ने बताया कि समारोह में रंगोली, मेहंदी, नृत्य, वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग तथा विभिन्न खेलकूल प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से महापौर चन्द्रसिंह कोठारी का भी सम्मानित किया गया।