उदयपुर। देश के चर्चित समाचार पत्र ने हिन्दुस्तान ज़िंक को ‘खुशी’ ‘सखी’ एवं मर्यादा अभियान से समाज में उल्लेखनीय बदलाव के लिए ‘सोशल अवेयरनेस कम्यूनिकेशन अवार्ड’ से सम्मानित किया है।
पुरस्कार भव्य समारोह में महाराणा प्रताप कृषि विश्वरविद्यालय के पूर्व वाईस चान्सलर प्रो. एसएल मेहता ने प्रदान किया। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह सम्मान कार्पोरेट कम्यूनिकेशन के हेड पवन कौशिक ने टीम के साथ ग्रहण किया। कौशिक ने बताया कि वेदान्ता ग्रुप का अभियान ‘खुशी’ भारत में वंचित बच्चों के प्रति आम जनता में जागरूकता तथा इन बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सुपोषण उपलब्ध कराने की एक मुहिम है जिसके द्वारा वेदान्ता समूह सम विचार वाले लोगों को संगठित कर इन मासूम वंचित बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने का एक अनूठा प्रयास है।
‘सखी’ ग्रामीण व आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वाुसी एवं सशक्त बनाने के लिए हिन्दुस्तान जिंक द्वारा चलाया गया एक अभियान है जिसके परिणामस्वरूप तकरीबन 6000 से अधिक ग्रामीण व आदिवासी महिलाओं में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। हिन्दुस्तान जिंक का ‘मर्यादा’ अभियान का उददेश्यद राजस्थान सरकार के साथ मिलकर बीपीएल परिवारों, सरकारी विद्यालयों में बालक एवं बालिकाओं को साफ और स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराना है, जिससे गांवों में ‘खुले में शौचालय से मुक्ति हो’। यह सभी अभियान आम जनता के सहयोग व प्रोत्साहन से चलाये जा रहे हैं।