ऑल इंडिया इंटर जोन पुरूष खो-खो प्रतियोगिता
क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल मैच आज
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में ऑल इंडिया इंटर जोन पुरूष खो-खो के दूसरे दिन आठ मैच खेले गए। अन्ना विवि चेनई एवं पुने विवि को वॉक ओवर मिलने से ये टीमें अगले दौर में पहुंच गई है।
स्पोर्ट्स बोर्ड के चैयरमेन प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि आज के सभी मैच बहुत रोमांचक रहे जिसमें अन्ना विवि चेनई एवं पुने विवि को वॉकओवर मिलने से ये टीमें अगले दौर में पहुंच गई। मुम्बई विवि मुम्बई ने कुरूक्षेत्र विवि को 17 अंकों, पांडीचेरी विवि ने नोर्थ बंगाल विवि को 6 अंकों से, शिवाजी विवि कोल्हापुर ने पंजाब विवि को 6 अंकों से, केरल विवि ने पंडित रविशंकर शुक्ला विवि रायपुर को 2 अंकों से, नॉर्थ महाराष्ट्र विवि जलगांव ने सीएसजेएम कानपुर विवि को 4 अंकों से, कालीकट विवि ने वीबीएस पूर्वांचल विवि को 10 अंकों से शिकस्त दी।
इनके बीच होगा क्वार्टर फाईनल मुकाबला : मुम्बई विवि एवं नोर्थ बंगाल विवि, पुने विवि एवं कालीकट विवि, पांडीचेरी विवि एवं विवि केरल तथा शिवाजी विवि कोल्हापुर एवं अन्ना विवि चेन्नई के बीच क्वार्टर फाईनल मुकाबला होगा। क्वार्टर फाईल में जो टीम विजयी रहेगी उनके बीच दोपहर के सत्र में समीफाईनल मुकाबला होगा।