udaipur. मकर संक्रान्ति पर हालांकि जयपुर में ही पतंगे उड़ाई जाती है लेकिन अब धीरे-धीरे यह परम्पारा सभी जगह फैल रही है। वैसे तो उदयपुर में निर्जला एकादशी पर पतंगे उड़ाई जाती है लेकिन इस बार यहां भी संक्रान्ति पर काफी पतंगे उड़ती दिखाई दी।
जयपुर में न सिर्फ इस दिन सरकारी अवकाश होता है बल्कि निजी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को पूरे दिन एन्ज्वाय करने देने के लिए अवकाश रखती हैं। जयपुर में इस दिन सुबह 6 बजे से वो काटा… का शोर शुरू होता है जो रात तक जारी रहता है। इसी प्रकार अहमदाबाद में तो बाकायदा इसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है। शनिवार को भी अहमदाबाद में काफी भीड़ रही। उदयपुर में देहलीगेट स्थित पतंगों की दुकानों पर शनिवार को काफी भीड़ रही।
hindi news
udaipur news