तीन दिवसीय कृषि व विज्ञान प्रदर्शनी प्रारम्भ
उदयपुर। फ्रेण्ड्स एक्जीबिशन एंड प्रमोशंस, नई दिल्ली एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के तत्वावधान 1 से 3 मार्च तक बडग़ांव स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में हो रही छठीं विजन राजस्थान-2015 प्रदर्शनी व किसान मेले का आज भारतीय कृषि अनंसुधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एस. अयप्पन ने उद्घाटन किया।
प्रेस वार्ता में एस. अयप्पन ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी एवं किसान मेले के आयोजन से न केवल कृषक वरन् जनता भी कृषि में हो रहे नवीन अनुसंधानों से परिचित होती है।
प्रतिदिन प्रात: 10 से संाय 6 बजे तक चलने वाली इस प्रदर्शनी एवं मेले में कृषि सम्बन्धी सरकारी विभाग एवं कंपनियों द्वारा अपने नए शोध, नई जानकारियों से किसानों को अवगत कराया जा रहा है। प्रदर्शनी में आईसीएमआर, सीएसआईआर, डीबीटी, टी बोर्ड, जे.के. सीमेन्ट, कॉफी बोर्ड सहित अनेक विभागों ने 100 से अधिक स्टॉलें लगायी हुई है।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ए.एस.जोधा ने बताया कि फ्रेण्ड्स एक्जीबिशन एंड प्रमोशंस द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी एंव किसान मेला आयोजित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवीन अनुसंधानों के जरिये किसानों की आय में वृद्धि कराना है। विभाग ने उदयपुर जिले की जलवायु एंव परिस्थिति को देखते हुए एक विशेष प्रकार की कार्य योजना तैयार की है जिसमें मातृ उद्यान, तकनीकी प्रक्षेत्र, कन्टेनर गार्डनिंग, पशु बांझपन उपचार, अनुसंधान एंव प्रशिक्षण केन्द्र जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है ताकि किसानों की आमदनी में वृद्धि हो सकें।
कृषि सूचना एवं उत्पाद विक्रय केन्द्र का शिलान्यास- डॉ. अयप्पन ने आज कृषि सूचना एवं उत्पाद विक्रय केन्द्र का शिलान्यास किया। इस केन्द्र की स्थापना के पीछे मुख्य उद्देश्य स्थानीय कृषकों को विषय विशेषज्ञों द्वारा कृषि संबंधी आधुनिक तकनीक से अवगत कराना व केन्द्र पर उत्पादित ताजा कृषि उत्पाद उपलब्ध कराना है।
महाराणा प्रताप कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तहत पूरी हुई नवोन्मेषी परियेाजना के विभिन्न केन्द्रों के लगभग 300 से अधिक कृषकों ने डॉ.अयप्पन से मुलाकात की। उद्घाटन समारोह में किसानों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के साथ ही प्रदर्शनी में लाये गये फसल, फल, सब्जी प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ किसानों को विभिन्न वर्गो में पुरूस्कृत किया गया।