कैलाश चौधरी जायसवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष
सामूहिक व सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें : मीणा
उदयपुर। सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ के नारे के अनुरूप आगे बढ़ते हुए हम सभी मिलकर काम करेंगे। समाज के विकास के लिए संसद के सदन तक जो भी बात या मांग पहुंचानी होगी या चाहे सांसद कोटे से इस जनजातिय क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
वे श्रीकृष्ण विला गार्डन में आयोजित अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के प्रदेशस्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कल्चूरी समाज के लोग उन जनजातिय क्षेत्रों में वर्षों से रहकर स्वाभिमान से अपने कारोबार कर रहे है और समाज को एक नई दिशा भी दे रहे हैं, जिन जनजातिय क्षेत्रों मे हर किसी का रहना संभव नहीं है। हमें सामूहिक व सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना होगा।
महासभा के संरक्षक बालेश्वर दयाल ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए अपने उदïबोधन र्मं कहा कि सम्पूर्ण भारत वर्ष मे कल्चूरी समाज के 10 करोड़ लोग निवास करते है जिनके विकास के लिए इस महासभा का गठन किया गया और समाज के भगवान राज राजेश्वर सहस्त्र बाहु अर्जुन की जयन्ती पर सम्पूर्ण मध्य प्रदेश मे ऐच्छिक अवकाश की घोषणा का एक ऐतिहासिक कदम समाज द्वारा उठाया गया। उन्होंने सांसद अर्जुन मीणा से आग्रह किया की मध्यप्रदेश की ही तरह सम्पूर्ण राजस्थान में भी भगवान राज राजेश्वर सहस्त्र बाहु अर्जुन की जयन्ती पर ऐच्छिक अवकाश की मांग को पुरा करवानें में सहयोग करवायें। उन्होंने यह भी कहा की आबकारी विभाग मे भी कलाल समाज के लोगो को 40 प्रतिशत कोटा आरक्षित करवाया जाएं।
महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा सरला गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है जब महिला वर्ग पुरूषों से जरा भी पीछे नही है। इस अवसर पर उन्हानें पुरूषों के प्रति भी आभार ज्ञापित किया कि उन्होंने महिलाओं को आगे आने का अवसर प्रदान किया। नवपदस्थापित प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कहा कि महासभा ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे ईमानदारी से समाज के हितार्थ कार्य करते हुए पूरा करेगे। उन्होंने नारी शक्ति की उदाहरणकर्ता सर्ववर्गीय कलाल संगीनी महिला मण्डल की सदस्याओं को 16 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न करवाने के शुभ कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह प्रथम प्रयास है किसी समाज की महिला कार्यकारिणी ने ऐसा कार्य किया जिसमें पुरुषों की बिल्कुल भागीदारी नहीं थी।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पगड़ी बदलकर नव अध्यक्ष को सौंपी जिम्मेदारी – शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप जायसवाल ने महासभा के नव-निवार्चित अध्यक्ष को 21 किलो की माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा सर्ववर्गीय समाज के भगवान राज राजेश्वर सहस्त्र बाहू अर्जन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं श्री गणेश की वंदना से समारोह का आगाज हुआ एवं अतिथियों का मेवाड़ी पाग व उपरणा ओढ़ा कर माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। समारोह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रप्रसाद जायसवाल, पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष हरिश चन्द्र घनेटवाल, राष्ट्रीय महासचिव पूरण झरीवाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश पारेता आदि पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया वही इस समारोह में प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।