उदयपुर। देश की थर्ड जनरेशन की आवश्यकताओं एवं उनकी जरूरतों को ध्यान मेंरखते हुए दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा ने स्कूटर की श्रेणी में एक्टिवा 3 जी एंव बाइक श्रेणी में यूनिकॉर्न 160 के नवीन के नवीन मॉडल आज उदयपुर में बिक्री के लिए जारी किये।
होटल अलका में आयोजित एक समारोह में लेकसिटी होण्डा के निदेशक वरूण मुर्डिया ने बताया कि ग्रे मेटेलिक, इम्पीरियल रेड मेटेलिक, पर्ल ब्लैक एवं सनबीम व्हाइट सहित 4 नवीन रंगों में उपलब्ध नई यूनिकॉर्न मोटरसाईकिल में कंपनी ने फुली डिजीटल मीटर दिया गया है, साथ ही आकर्षक एलईडी टेल लाईट भी दी गई है। यूनिकॉर्न के फ्रंट साइड के दोनों ओर लोगो थ्री डी बनाए गए हैं वहीं एयरो डायनेमिक फ्यूल टैंक भी शामिल किया गया है। हेड लाइट को आकर्षक बनाया गया है। साइलेंसर मफलर को अधिक स्पोर्टी बनाया गया है। इसके साथ ही विशेष रूप से सिलेंडर कैपेसिटी इस बार 162.71 सीसी के साथ ही 14.5 बीएचपी का इंजिन दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सच कर देंगे सपने के आदर्श वाक्य के साथ एक्टिवा थ्री जी (थर्ड जनरेषन) भी नए रूप में लांच किया गया। इसमें इंस्ट्रमेंटल चेंजेज किए गए हैं वहीं लोगो को थ्री डी बनाया गया है। स्कूटर के आगे का व्यू आकर्षक स्लिम बनाया गया है। एयरो डायनेमिक हेड एंड टेल लाइड दी गई है। रिफलेक्टर को एग्रेसिव बनाया गया है। इस दौरान लेकसिटी होण्डा के जनरल मैनेजर एसएम शर्मा, समर्थ होण्डा के संदीप राणा, श्रीजी होण्डा के धीरेन श्रीमाली भी मौजूद थे।