उदयपुर। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में कैम्पस इन्टरव्यू द्वारा देश की पैकर कम्पनी अग्रवाल पैकर्स एण्ड़ मूवर्स लिमिटेड़ एमबीए के तीन विद्यार्थियों का कॉपोरेट एक्जीक्यूटिव के पद पर 1.8 से 2.4 लाख के पैकेज पर चयन हुआ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लैसमेण्ट हेड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि कम्पनी के कोरपोरेट ऑफिस मुम्बई से आए असिस्टेण्ट वाईस प्रेसिडेण्ट सेजिव तालेगाँवकर ने सभी विद्यार्थियों को कम्पनी एवं जॉब प्रोफाईल के बारे में बताया और फिर पर्सनल इन्टरव्यू के माध्यम से एमबीए के तीन विद्यार्थी वेदप्रिया साहु, दिव्या चौधरी एवं भव्या गौड़ का चयन कॉपोरेट एक्जीक्यूटिव का पद किया जिसमें उनका पैकेज तीन से छह महिने ट्रेनिंग के दौरान 1.8 लाख इनहेण्ड़ रहेगा और फिर परफोरमेंस इवेल्युएशन करने के बाद 2.4 लाख कर दिया जायेगा। गिट्स ने हाल ही में अग्रवाल पैकर्स एण्ड़ मूवर्स लिमिटेड़ के साथ एक एमओयू साइन किया जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर इस कम्पनी के रिक्रुटमेंट में उच्च वरियता गिट्स उदयपुर को दी जायेगी।