उदयपुर। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम एवं आलोक संस्थान के तत्वावधान में होने वाले नववर्ष महोत्सव के कार्यक्रमों का महिला जन चेतना यात्रा से आगाज हुआ।
समिति के राष्ट्रीतय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि यात्रा का आगाज महिला संयोजक मीनाक्षी नाहर के नेतृत्व में यहाँ आलोक हिरण मगरी के प्रांगण में किया गया। उद्घाटनकर्ता निगम की सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जगदीश मेनारिया थे। विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण मोची थे। अध्यक्षता अखिल भारतीय नववर्श समारोह समिति के राष्ट्रीेय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने की। सप्त ज्योति का समागम शोभायात्रा एवं महिला चेतना यात्रा के पत्रक का विमोचन किया गया। महिलाओं को जोड़ने के लिये गांव-गांव, ढाणी-ढाणी भी यह चेतना यात्रा जायेगी। जगदीश चौक से गणगौर घाट तक निकलने वाली सप्त ज्योति कलश यात्रा में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। नाहर के नेतृत्व में घंटाघर, हाथीपोल, जगदीश चौक, भटियानी चौहटा क्षेत्र में सम्पर्क किया गया।