ऋषभदेव जन्म जयन्ती पर व्याख्यानमाला एंव निर्वाचित राजनीतिज्ञ समाजजनों का सम्मान समारोह
उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दशा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा तेरापंथ भवन में भगवान ऋषभदेव की जन्म जयन्ती पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम, होली मिलन समारोह के आयोजन के साथ-साथ जैन समाज की नगर परिषद व पंचायत स्तर पर निर्वाचित 37 राजनीतिज्ञों को सम्मानित किया गया।
भगवान 1008 ऋषभदेव की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कुन्थुकमार गणपतोत ने समारोह में उपस्थित समाजजनों का आव्हान किया कि वे भगवान ऋषभदेव के जीवन को अंगीकार अपने जीवन को सुधारें। संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आये उप जिला प्रमुख, उप प्रधान, उप सरपंच, पंचायत समिति सदस्य,पार्षद एवं वार्ड पंच मिलाकर समाज के 37 राजनीतिज्ञों समाजजनों को माला, पगड़ी, उपरना एंव अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में देश भर के साढ़े चार सौ से अधिक समाजजनों ने भाग लिया। जिसमें महिलाओं की अहम भागीदारी रही। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा शीघ्र ही महिला सशक्तिकरण, विकलंाग एंव आर्थिक दृष्टि से कमजोर समाजजनों का चिन्हिकरण कर उन्हें हर संभव आर्थिक मदद उपलब्ध कराना, युवाओं की महत्ती आवश्यकताओं की पूतर््िा के साथ रोजगार के अवसर प्रदान कराने के समुचित प्रयास किये जाऐंगे।
समारोह में होली में मिलन समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय एंव मेवाड़-वागड़ के कवि बलवन्त बल्लू, एंव उदयपुर के युवा कवि एवं लेखक विप्लव कुमार जैन द्वारा प्रस्तुत की गई रचनाओं पर श्रोताओं को हास्य से लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख सुन्दरलाल भाणावत,उद्योगपति एंव समाज सेवी राजेश बी.शाह, सुरेश कोठारी,कुवैत निवासी कैलाश कीकावत एंव अन्य राज्यों से आये अतिथियों ने समारोह को संबोधित किया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष शांतिलाल गांगावत ने अतिथियों का स्वागत किया। मीडिया प्रभारी सुमतिचन्द्र जैन ने बताया कि समारोह में देश में गौ हत्या एवं नशा मुक्ति पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने हेतु भारत से मंाग करने के दो प्रस्ताव पारीत किये गये। प्रारम्भ में अतिथियों ने भगवान ऋषभदेव के चित्र पर माल्र्याप्ण किया। सुश्री अर्चिता भादावत, आशा भादावत एवं पंाखुरी रत्नावत ने नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया ने किया। जितेन्द्र वाणावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।