उदयपुर. गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च के उपलक्ष्य में संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम (आरएनटीसीपी) के अंतर्गत संगोष्ठी हुई।
इस कार्यक्रम में गीतांजली हॉस्पिटल के चिकित्सक व स्नात्तकोत्तर विद्याथियों के लिए सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लगभग 60 चिकित्सकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में गीतांजली मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एफ एस मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया।
गीतांजली के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष चेस्ट एंड टीबी विभाग डॉ एस के लुहाडिया ने डॉट्स प्रक्रिया द्वारा निःशुल्क निदान व इलाज विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ दिनेश कोठारी, क्षय नियंत्रण अधिकारी, उदयपुर द्वारा संपूर्ण राजस्थान एवं उदयपुर जिले में आर एन टी सी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में अस्पताल आने वाले क्षय रोगियों को निःशुल्क जांच व दवा उपलब्ध कराने के लिए जानकारी मुहैया कराई।