उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, राजपुरा दरीबा कॉम्पलेक्स ने सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन कार्यक्रम के तहत अलख नयन मंदिर के सहयोग से 10 से 19 मार्च तक चार निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया।
ये शिविर रेलमगरा तहसील के काबरा, धनेरिया, दरीबा एवं सिन्देसर कलां ग्राम पंचायतों के पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किये गए। षिविर में कुल 696 ग्रामीणों की आंखों की मशीनों के द्वारा जांच की गई व निशुल्क दवाएं दी गई।
जांच के दौरान 100 व्यक्तियों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनमें से 83 व्यक्तियों के अलख नयन मंदिर के नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन किये गए एवं लेंस लगाये गए। इसके अलावा जिन व्यक्तियों की नजर कमजोर थी ऐसे 238 ग्रामीणों को निःषुल्क चश्मे भी उपलब्ध करावे गए। षिविर के दौरान काबरा सरपंच श्रीमती संजना जैन, धनेरिया सरपंच दीपक मंडोवरा, सिन्देसर कलां सरपंच श्रीमती धीरज कुंवर आदि उपस्थित थे। षिविर महाप्रबंधक(प्रषासन) श्री अरविंद सिंह बेदी के नेतृत्व में सी.एस.आर.टीम द्वारा आयोजित किए गए।