उदयपुर। छठी बटालियन दी राजपुताना राइफल्स (एकलिंगगढ़ सैनिक छावनी) द्वारा साइकिल सफारी का समापन गुरुवार को एकलिंगगढ़ छावनी में हुआ। 16 से 26 मार्च तक आयोजित इस साइकिल सफारी मे आर्मी के 34 जवानो ने 10 दिन मे जयसमंद, चित्तौड़गढ़, भीम, कुम्भलगढ़, राजसमंद और हल्दीघाटी से उदयपुर तक 850 किमी की दूरी तय की।
साइकिल सफारी के वापस छावनी पहुंचने पर स्टेशन कमांडर, ब्रिगेडियर हर्ष वर्धन सिंह ने झण्डा फहराकर सभी जवानों का स्वागत किया। सिंह ने बताया कि इन 10 दिनों में जवान रैली के मुख्य उद्देश्य एतिहासिक स्थानों एवं पूर्व सैनिकों को जोड़ने, बेटी बचाओ, बेटी पढा़ओ, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं ज्वाइंन इंडियन आर्मी जैसे सामाजिक मुद्दों पर आम जनसमूह के साथ परिचर्चा कर उन्हें जागरूक करने के लक्ष्य को पूरा करते हुए पहुंचे हैं। रैली को पूरा कर आये जवानों ने बताया कि आर्मी के जवान जब कोई काम हाथ में लेते हैं तो पूरी योजना के साथ पूरा करते हैं। यह रैली भी हमारे लिए एक मिशन था जिसमें धूप गर्मी जैसी छोटी चीजों से रैली में कोई दिक्कत नहीं आई और सभी ने कंधे से कंधा मिलाकर इस मिशन को पुरा किया। समापन समारोह मे एकलिंगगढ़ मिलिट्री के स्टेशन कमांडर, ब्रिगेडियर हर्षवर्धन सिंह सहित आर्मी के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।