महावीर जैन परिषद के समारोह में भक्ति गीत संध्या, नाट्य प्रस्तुति
उदयपुर। नवकार मंत्र है प्यारा… षिखरजी के धाम में लगी भक्तों की भीड़… जैसे भक्ति गीतों से मंगलवार शाम टाउनहाॅल परिसर गूंज उठा। इस दौरान नृत्य, भजन, नाटिकाएं, नृत्य नाटिकाओं आदि की भव्य प्रस्तुतियां दी गईं। तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर बारम्बार गूंज उठा।
श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2614 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत महावीर जैन परिषद के बैनर तले हो रहे कार्यक्रमों की शृंखला में मंगलवार को टाउनहाॅल स्थित परिसर में जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों की ओर से ये प्रस्तुतियां दी गईं।
मुख्य अतिथि धानमंडी वृत्त निरीक्षक राजेन्द्र जैन थे। अन्य अतिथियों में समाज भूषण किरणमल सावनसुखा, चैसरमल कच्छारा, कुलदीप नाहर, गणेषलाल मेहता, विनोद भोजावत, शांतिलाल नागदा आदि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
भक्ति संध्या की शुरुआत महावीर जैन परिषद के नवकार मंत्र है प्यारा… गीत से हुई। इसके बाद कुंथु जागृति महिला मंडल की महिलाओं ने षिखरजी के धाम में भक्तों की भीड़ लगी. . आदेष्वर महिला सेवा ग्रुप की महावीर के गुण को गाकर भव से हम तीर पार., दिगम्बर जैन दशाहुमड़ महिला मंडल की जैन एकता नहींकृ कोई दिगम्बर कोई श्वेताम्बर.. की प्रस्तुति काफी आकर्षक रही।
पद्मावती भक्ति मंडल के वीरजी की निकली सवारी… प्रभा बहु मंडल का नमन तुझे नमन… तेरापंथ महिला समाज की नाम महावीर का प्यारा हैकृजग में सबसे न्यारा है… पर भजन प्रस्तुति हुई। दिव्य कुसुम मंगल मैत्री के नृृत्य तीरथ करने जाउं मैं माथे पे लगाउं.. मोहन ज्ञान मंदिर के ऐसे ही ऐसे, नाचूं कुण्डलपुर के स्वामी…, मरूदेवा मंडल की महावीर जन्मोत्सव पर नृत्य नाटिका काफी आकर्षक बन पड़ी।
श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से महिला सषक्तीकरण पर नृत्य तू ही तू.. हर जगह तू ही तू.., दिगम्बर जैन चित्तौड़ा महिला मंडल की संयुक्त परिवार पर नृत्य नाटिका काफी सराही गई। जैन प्रगति महिला मंच ने यहां वहां जहां तहां मत पूछो कहां कहां.. जैन जागृति महिला मंच की चैक पुराया है दीप जलाया है… सन्मति महिला मंडल की ओर से महावीर के जन्मोत्सव पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। श्राविका संघ ने आओ महावीर प्यारे….ब्राह्णी मंडल ने चालो चालो चांदनपुर गांव… तथा नागदा जैन महिला परिषद की ओर से भी आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई। आरंभ में अनिता भाणावत ने स्वरचित कविता सुनाकर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया।
परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भक्ति संध्या में सकल जैन समाज के महिला संगठनों द्वारा प्रस्तुतियां देने पर हर्ष व्यक्त करते हुए आभार जताया। संध्या का सफल संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने किया।
सेवा प्रकल्प आज: बुधवार को महावीर जैन परिषद की ओर से एमबी चिकित्सालय में सेवा प्रकल्पों के तहत दोपहर 12.30 बजे मरीजों को फल, बिस्किट वितरित किए जाएंगे।