शहीद अभिनव नागौरी एवं किरण शेखावत को दी श्रद्धांजलि
उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से हनुमान जयंती पर चलाये जा रहे जनजागरूकता समारोह के अन्तर्गत छठे दिन गुरूवार को जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत राजस्थानी मोट्यार परिषद् के तत्वावधान में राजस्थानी भाषा की मान्यता हेतु प्रधानमं़त्री एवं गृहमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्ट कार्ड 1000 लिखे गए।
उदियापोल चौराहे पर संभाग पाटवी घनश्याम सिंह भीण्डर एवं जिला पाटवी कृष्णकांत कुमावत, संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार के नेतृत्व में बैनर पर हस्ताक्षर किये गए। इस अवसर पर उदयपुर शहर के शहीद हुए अभिनव नागौरी एवं किरण शेखावत को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शंकरलाल माली, नाथुलाल सेन, गजेन्द्र मेनारिया, महेन्द्र सिंह चौहान, दिलीप सेन, करणवीर सिंह, सुनील कालरा, पुरणदास वैष्णव, दिनेष लिंजारा, केसुलाल प्रजापत, सुरेश टलहरवानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने राजस्थानी मान्यता एवं शहीद अभिनव नागौरी एवं किरण शेखावत के नारे लगाये।