उदयपुर। भगवान श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज एवं विप्र फाऊण्डेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रमुख पदाधिकारियों के साथ ’परशुराम जयंति आयोजन’ की तैयारी को लेकर आवश्यक बैठक साण्डेश्वपर महादेव मंदिर समिति, अशोक नगर पर हुई।
शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय परशुराम जयंती के सफलता पूर्वक आयोजन के लिये शहर में वार्ड स्तर की कमेटिया बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौपी गई। शर्मा ने बताया कि पूर्व में जो शोभायात्रा एवं महाप्रसादी का आयोजन फतह स्कूल में करना था उसे अब बदलकर टाउन हॉल प्र्रांगण नगर निगम में कर दिया गया है। शर्मा ने बताया कि जयंती का आगाज 16 अप्रेल को होगा। उसकी तैयारियां को लेकर सभी ब्रह्म समाज अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्र ब्रह्म समाज के घर-घर पहुंचाने का निर्णय लिया गया। फाउण्डेशन के प्रदेश युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित पालीवाल ने समस्त ब्रह्म युवाओं को 18 अप्रेल को रक्तदान में भाग लेने हेतु आह्वान किया।