कला प्रदर्शनी ‘बचपन’ का हुआ समापन
उदयपुर। बहुरंगी बचपन पर आधारित डूंगरपुर की चित्रकार अभिलाषा भावसार की तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी ‘बचपन’ का रविवार को समापन हुआ। बागोर की हवेली स्थित कला विथी में आयोजित इस प्रदर्शनी में एक हजार से अधिक कलाप्रेमियों व कलाकारों ने भावसार के चित्रों को देखा और सराहना की।
रविवार को कला प्रदर्शनी के अंतिम दिन देर शाम उदयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार आर.के.शर्मा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स डूंगरपुर के अध्यक्ष के.के. गुप्ता, डूंगरपुर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पंचाल, अधिशासी अभियंता सुदर्शन भावसार, लायन्स क्लब अध्यक्ष हरिश मेहता, प्रगति कॉलेज के निदेशक प्रशांत चौबीसा, वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर नेहा मनोहर, चित्रकार निर्मल यादव, पूजा प्रजापत व सुरेश सोनी सहित कई कलाप्रेमियों और प्रबुद्ध शहरवासियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा भावसार के चित्रों में निहित कलाकौशल की सराहना की। प्रदर्शनी अवलोकनकर्त्ताओं ने चित्रकार भावसार के चित्रों को बाल चेष्टाओं की दमदार अभिव्यक्ति बताते हुए इनके रंग संयोजन व विषयवस्तु की तारीफ की।
उल्लेखनीय है चित्रकला में स्नातकोत्तर उपाधिधारक व राजस्थान के दक्षिणांचल की दृश्य कलाओं पर शोधरत अभिलाषा भावसार के कई चित्र राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भी प्रदर्शित हो चुके हैं तथा उदयपुर संभाग मुख्यालय पर उनके चित्रों की यह पहली प्रदर्शनी है।