उदयपुर. गीतांजली ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र, लोयरा की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 7 अप्रेल को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र लोयरा, में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल के चेस्ट एवं टीबी विशेषज्ञ डॉ अश्फाक हुसैन, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. पंकज सक्सेना, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ लिपा मोहन्थी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपमाला, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ निधीश अग्रवाल, मनोचिकित्सा विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र जिंगर, एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव आमेटा निशुल्क परामर्श देंगे। शिविर में निशुल्क परामर्श के साथ नेत्र रोग में आंखों के सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं मरीजों के निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण, जनरल सर्जरी में पित्त की थैली की पथरी, हर्निया, मस्से, अपेन्डीसाईटीस, रसोली, बवासीर इत्यादि, स्त्री रोग मंं सभी प्रकार की बीमारियों जैसे बांझपन,महावारी से संबंधित रोग, बच्चेदानी व अंडाशय की गांठ, नसबंदी आदि का इलाज, चर्म रोग में भर्ती के साथ केमिकल फिलिंग, फोटोथेरेपी, रेडियोफ्रेक्वेन्सी, माईक्रोडरमेटाइटिस आदि एवं मनोरोग में भर्ती कर संपूर्ण इलाज किया जाएगा।