उदयपुर. गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा मिर्गी रोग बैंगनी दिवस के उपलक्ष्य में 10 अप्रेल को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हॉस्पिटल परिसर में मिर्गी रोग शिविर आयोजित होगा।
शिविर में न्यूरोलॉजी विभाग विशेषज्ञ डॉ अनीस जुक्करवाला निःशुल्क परामर्श देंगे। शिविर में मिर्गी से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी जाएंगी। तथा शिविर में भाग लेने वाले 8 से 18 साल के बच्चों का मिर्गी प्रश्नोत्तर परिक्षा एवं पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही सी टी स्केन वा ई ई जी की जांच 25 प्रतिशत की रियायती दरों पर उपलब्ध होगी। गीतांजली हॉस्पिटल की निःशुल्क बस सेवा रोगियों के लिए चेटक सर्कल से गीतांजली हॉस्पिटल तक प्रातः 8.30 बजे से सायं 6 बजे तक उपलब्ध होगी।