भतीजों पर आरोप
उदयपुर। प्रतापनगर थानांतर्गत जमीन विवाद में अधेड़ की हत्याद कर दी गई। मामले में प्रथम दृष्टरया उसके भतीजों का नाम सामने आया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह प्रदर्शन किया और पुलिस के समक्ष दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। पुलिस ने एफएसएल, डॉग स्कवायड को बुलावाकर जांच की।
देबारी निवासी माधुसिंह का मकान हाइवे पर सड़क के किनारे दूसरी ओर स्थित है। वह हमेशा की तरह खेतों पर मवेशियों को पानी पिलाने चला गया। अमूमन रात 8 बजे तक आ जाने वाला मंगलवार रात 9 बजे तक माधुसिंह नहीं आया जिस पर परिजनों ने तलाश की। कुछ पता नहीं चला। सुबह फिर तलाश की जिस पर माधुसिंह का शव उसके खेत में ही मिला। उसके पुत्र नाहरसिंह ने पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी चन्द्रे पुरोहित मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और उच्चासधिकारियों को सूचना दी। एएसपी डॉ. राजेश भारद्वाज, डिप्टीे माधुरी वर्मा आदि भी मौके पर पहुंचे। भीड बढ़ती देख अन्यच थानों से अतिरिक्ते जाब्ताा बुलवाया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि परिवार के सदसयों से जमीन विवाद चल रहा है। नया हाइवे निकलने से पूर्व बड़े पापा और उसके बीच बंटवारा हुआ था। हाइवे निकलने पर उसकी जमीन मुख्यल सड़क में आ गई। ताउजी की जमीन पीछे की ओर चली गई। इसको लेकर ताउजी वापस बंटवारा करने की बात कर रहे थे और उसके पिता मना कर रहे थे। ताउजी के पांच पुत्रों ने उसके पिता की हत्यात कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।