उदयपुर। अमेरीकन सोसायटी ऑफ केटेरेक्ट एवं रिफरेक्टिव सर्जरी द्वारा अमेरीका के केलिफोर्निया शहर के सेन्टडिएगो शहर में 15 से 21 अप्रेल तक होने वाली 7 दिवसीय वार्षिक अधिवेशन में पत्रवाचन हेतु भाग लेने के लिए अलख नयन संस्थान के मेडिकल डारयेक्टर डॉ. एलएस झाला 13 अप्रेल को अमेरीका के लिए रवाना होंगे।
संस्थान की कार्यकारी ट्रस्टी डॉ. लक्ष्मी झाला ने बताया कि इस अधिवेशन में भाग लेने वाले राजस्थान से एक मात्र नेत्र चिकित्सक होंगे। उन्होंने बताया कि डॉ. झाला मोतियाबिन्द के ऑपेरशन के बाद होने वाली होने वाली जटिलता एंव उनके निदान विषय पर पत्रवाचन करेंगे। वे मोतियाबिंद के किेय जाने वाले जटिल ऑपेरशन पर तैयार की गई फिल्म का भी प्रदर्शन करेंगे। इस अधिवेशन में विश्व के करीब 6 हजार से अधिक नेत्ररोग विशेष भाग लेंगे।
डॉ. झाला अधिवेशन में होने वाले मोतियाबिंद व रिफरेक्टिव सर्जरी से संबंधित सिम्पोजियम में भाग लेंगे एंव अत्याधुनिक लेसिक लेसर को इस संभाग में कैसे उपयेागी बनाया जाए, इस संबंध में विश्व के श्रेष्ठतम नेत्र विशेषज्ञों से विचार विमर्श करेंगे और वहां की हॉस्पीटल की कार्यशैली देखेंगे। डॉ. झाला केलिफोर्निया राज्य के लास एन्जिलिस विश्वविद्यालय के जूल्स स्टेन आई इन्स्टिट्यूट में भी आमन्त्रित किये गये है। जहंा वे 22 से 28 अप्रेल तक वहंा के हॉस्पीटल की कार्यशैली देखेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ.झाला गत 15 वर्षो से अलख नयन मंदिर में कार्यरत होते हुए 40 हजार से अधिक मोतियाबिंद के ऑपेरशन कर मेवाड़ संभाग में एक कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।