बारिश के साथ गिरे ओले भी
उदयपुर। मौसम के यकायक बदले मिजाज ने माहौल खुशनुमा कर दिया। दिन में अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई वहीं कुछ देर में तेज बारिश के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ओले भी गिरे। सुबह गर्मी फिर बदले मौसम के मिजाज ने घरों में रसोई का मीनू बदल दिया।
मौसम में आए बदलाव से लोगों को खासी राहत मिली। चैत्र की भीषण गर्मी के बीच घरों में कूलर और एसी भी चालू हो गए जो आज दिन में बंद हुए। बिन मौसम की इस बरसात व ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान हुआ है।
आकाश में दोपहर बाद छाए काले बादलों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी। मौसम को देखते हुए खेतों में पड़ी फसल भी किसानों ने बचाने के यतन शुरू कर दिए। उधर तेज गर्मी के मौसम में ठंडक ने रात को रसोई का मीनू बदल दिया। गर्मागर्म पकौड़ों के साथ लोगों ने सुहाने मौसम में घर की छत पर शाम गुजारी।