उदयपुर। शहर के घंटाघर थाना पुलिस ने गत दिनों रेव पार्टी के मामले में वांछित रिसॉर्ट मालिक पंकज बंसल सहित 32 लोगों के खिलाफ नकदी वसूलने के लिए दुकान में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र कोलपोल निवासी मदनलाल पुत्र कन्हैयालाल सोनी ने बारापाल स्थित होटल उदय पैलेस के मालिक सेक्टर 14 निवासी पंकज बंसल के अलावा शहर के हिरणमगरी, अम्बामाता, कोलपोल, बोहरवाड़ी, ब्रह्मपोल क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप साइकिलवाला, सेक्टर 3 निवासी मुकेश टोपी, सब्जी मण्डी निवासी ओमजी, जीतू सिंधी, गोपा, पंकज सिकलीघर, तिलक सोनी, गोपाल, मनोज मराठी, सिंधी अंकल सा$डीवाला, बहादुर, गजू हरिजन, राकेश खटीक, खेलचंद, गोपाल, सुनिल लोट, अनलि खटीक, उमेश नाई, हरिश गोस्वामी, जितु राजपूत ,अनिल राजपूत, भरतसिंह सिसोदिया सहित 32 लोगों के खिलाफ नकदी की मांग कर धमकाने एवं नकदी का भुगतान नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि मदनलाल का पुत्र राजकुमार सोनी जुआ व सट्टा खेलने का आदी है तथा आरोपियों से उच्च ब्यादज दर पर नकदी लेकर उन्हें चैक व स्टाम्प दिए थे। करीब 50 लाख से अधिक की नकदी की बकाया होने पर आरोपियों ने उगाई शुरू कर दी। 3 अप्रेल को आरोपी उमेश, महेन्द्र, महेश, सुरेन्द्रसिंह, विजेन्द्रसियंह ने कोलपोल स्थित दुकान पायल ज्वेलर्स में घूस कर मारपीट कर धमकी दी थी। इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। घटनाक्रम के बाद से राजकुमार फरार है।जिसकी परिजनों ने तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।