उदयपुर। काँकलियर इम्प्लांट के दुसरे चरण में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चार बच्चों सहित 62 वर्षीय महिला को सफल आँपरेशन के माध्यम से कांकलियर यूनिट प्रत्यारोपित की गई। सुनने और बोलने में अक्षम ये चार बच्चें एवं बुजुर्ग महिला आगामी छह महिनों में बोलने एवं सुनने लगेंगे।
दरअसल भरतपुर निवासी 62 बर्षीय उषा अग्रवाल टीबी की बीमारी से ग्रसित थी इलाज के दौरान दवाईयो के प्रभाव से सुनना बन्द हो गया था। जब इनके परिवार बालो को काँकलियर इम्प्लांट के बारे में पता चला तो इन्होने पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के हैड डॉं पी.सी.अजमेरा को बताया। जॉच करने पर पाया कि टीबी की दवाईया के लम्बे समय तक लेने के चलते इनके सुनने की क्षमता धीरे धीरे कम होती चली गई और सुनना बन्द हो गया लेकिन उषा अग्रवाल की काँकलिया नर्व सुरक्षित थी जिसके चलते यह सफल आँपरेशन सम्भव हो पाया। डॉं. अजमेरा ने बताया कि 21 दिनों के अंतराल में अच्छी तरह से स्थापित होने के बाद बिशेषज्ञ चिकित्सकों द्धारा इस यूनिट को स्वीच आँन किया जाएगा। इस सबके बाद आगामी 6 महिनों तक इन पॉचो मरीजो को स्पीच थैरेपी के माध्यम से बोलने और सुनने में सक्षम बनाया जाएगा साथ ही बच्चो के अभिभावकों को भी कांउसिंलिग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। यहाँ यह बात भी उल्लेखनीय है कि इस तकनीक के आँपरेशन के दौरान न्यूनतम 6 लाख से अधिकतम 12 लाख रुपये तक का खर्च आता हैं। लेकिन इन सभी पांचों मरीजों को पेसिफिक मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल की ओर से रियायती दरों पर काँकलियर यूनिट प्रत्यारोपित की गई हैं।
कैसे उपयोगी है कांकलियर इम्प्लांट तकनीक – काँकलियर इम्प्लांट तकनीक में आँपरेशन के दौरान कान के अंदर कोकलिया पार्ट पर सर्जरी की जाती हैं। सर्जरी में मस्तिष्क से इम्प्लांट जोडा जाता है इसका दूसरा भाग प्रोसेसर कान के पीछे फिट किया जाता है। इम्प्लांट के इलेक्टोड का सम्बन्ध कान के बाहर लगाये जाने वाले प्रोसेसर से होता है। दोनों चुम्बक से जुडे रहते है। प्रोसेसर से ध्वनि उर्जा इम्प्लांट में पहुंचती है यहां इलेक्टोड इस उर्जा को इलेक्टोनिक उर्जा में बदल कर इम्पल्स मस्तिष्क का भेजता है जिससे बच्चों में सुनने की क्षमता का विकास होता है।
मेरी बच्ची का भी conclear emplant होना है पर मेरे पास इतना पैसा नहीं है
क्रपया मेरी बच्ची का यदि कोई समाजसेवी संस्था के माध्यम से हो सके तो मेरी सहायता करने की क्रपा करें
My contact no – 9412503450