शामिल होगी विभिन्न समाज संगठनों की मनमोहक झाकियॉ
मेवाड क्षत्रिय समाज की प्रथम बैठक
उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा तथा नगर निगम के साजे में 20 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 475वी जयन्ती समारोह की तैयारी बैठक शनिवार को भूपाल नोबल संस्थान परिसर में मुख्य आतिथ्य मनोहर सिंह कृष्णावत, तेजसिंह बान्सी के आतिथ्य में हुई। अध्यक्षता रणवीरसिंह चन्देला ने की।
अध्यतक्ष डॉ0. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि तैयारी हेतु मेवाड क्षत्रिय महासभा की युवा टीम का गठन राजदीप सिंह नेतावल को बनाया गया है जिनकी युवा टीम उदयपुर जिले के आसपास के गांव गांव, ढाणी ढाणी जाकर आमजन को प्रताप जयन्ती समारोह में शामिल होने के लिये आमंत्रण देंगे। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के दिलीप सिंह बांन्सी ने बताया कि 20 मई प्रताप जयन्ती को विभिन्न समाज एवं संगठनों की मनमोहक झांकियां शामिल होगी जिनमें पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ, हनुमानजी, महाराणा प्रताप, राणा पूंजा भील, मां पन्नाधाय, महाराणा उदयसिंह जी, झाला मान, हकीम खान सूरी, भगवान जगन्नाथ जी, ओम बन्ना, नारायण सेवा संस्थान, आलोक स्कूल, राजस्थान विद्यापीठ सहित अनेक समाजों की झांकियां शामिल होगी। विरेन्द्र सिंह बोहेड़ा ने बताया कि मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता आगामी बैठक सोमवार को को बी.एन संस्थान परिसर में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की होगी। उदयपुर शहर के वार्डों में जनसम्पर्क करेंगे। बैठक में कमलेन्द्र सिंह पंवार, शेरसिंह चौहान, मोतीसिंह गोगुन्दा, दुल्हेसिंह देवड़ा, युवराज सिंह शक्तावत, शिवनदान सिंह झोलावास, पुष्पेन्द्र सिंह नरूका, देशराज सिंह चौहान, योगेन्द्र प्रताप सिंह, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन डॉ0 राजेन्द्र सिंह जगत ने किया। धन्यवाद भवानी प्रताप सिंह ताणा ने किया।