जैन जागृति सेंटर का नियमित सफाई अभियान
उदयपुर। जैन जागृति सेन्टर के तत्वावधान में रविवार सुबह पदाधिकारियों के जज्बे को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत सहयोग किया।
सेन्टर के अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान में अपना हाथ बंटाने के लिए सेंटर द्वारा प्रतिमाह के तीसरे रविवार को शहर के चयनित क्षेत्र में सफाई की जाती है।
इसी क्रम में रविवार को संरक्षक राजकुमार फत्तावत के नेतृत्व में पहाड़ी बस स्टैण्ड और मोहता पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। बस स्टैण्ड होने के कारण यात्रियों से आबाद रहने वाले पहाड़ी बस स्टैण्ड एवं यात्रियों के विश्राम स्थल मोहता पार्क में सफाई अभियान में लक्ष्मन शाह, धर्मेश नवलखा, सुधीर चित्तौड़ा, मनीष गलुंडिया, पवन कोठारी, डाॅ. सुरेश नाहर, रवि मांडावत, अनिता भानावत, सुनिल मारू, राजीव सुराना, राकेश नन्दावत, अशोक कोठारी, अजीत मांडोत, राकेश छाजेड, पवन बोहरा, पीयुष वर्डिया, विश्वजीत जैन आदि ने सहयोग दिया।
फत्तावत ने बताया कि यह अभियान प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को उदयपुर शहर के सार्वजनिक स्थानों पर अनवरत जारी रहेगा। इससे पूर्व जैन जागृति सेन्टर ने जनवरी में उदियापोल बस स्टेण्ड, फरवरी में महाराणा भूपाल चिकित्सालय, मार्च में पर्यटकों से आबाद रहने वाले जगदीष चैक में सफाई की गई थी।