उदयपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग के सदस्य आगामी 11 मई से विदेशी दौरे पर जाऐंगे। समिति के संस्थापक डॉ.सुन्दरलाल दक ने बताया कि फ्लेमिंगो ट्रांसवर्ल्ड प्रा.लि. द्वारा बनाये जा रहे हांगकांग-मकाऊ-शेनजेन के विदेशी दौरे के लिए वरिष्ठ नागरिक 11 मई को रवाना होंगे, जो 17 मई को पुन: उदयपुर लौटेंगे।
इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 72 हजार रूपयें लिये जा रहे है। फ्लेमिंगो ट्रांसवर्ल्ड प्रा.लि. के अधिकारी अमित तंवर एवं आशीष सरूपरिया ने बताया कि इन सदस्य को 11 को उदयपुर बस द्वारा दिल्ली ले जाया जाएगा जहां से वे हवाई जहाज के जरिये हांगकांग पंहुचेंगे। मात्र 71 लाख की आबादी वाला यह शहर मुख्यत: डिजनी के लिए काफी प्रसिद्ध है। वहां से इन्हें शेनजेन ले जाया जाएगा जो इलेक्ट्रोनिक आइटम की खरीददारी के लिए काफी प्रसिद्ध शहर है। शेनजेन से ये सभी मकाऊ पंहचेंगे जो केसिनो एवं एवं पब के लिए प्रसिद्ध है। मकाऊ में रात्रि दृश्य देखने लायक होता है। 5 दिन 6 रात वाले इस ट्यूर की समाप्ति के बाद सभी को 17 मई को पुन: उदयपुर लाया जाएगा। ट्यूर करने वाले को लंच एंव डीनर पूर्ण रूप से शकाहारी एंव भारतीय रेस्टोरेंट में पकाया जाने वाले खाना उपलब्ध कराया जाएगा।