उदयपुर स्थापना दिवस पर निकली रैली, सावे, महाकाल में पाटोत्सव
उदयपुर। अक्षय तृतीया पर मंगलवार को विविध आयोजन हुए। एक ओर जहां उदयपुर स्थातपना दिवस धूमधाम से मनाया गया वहीं शहर सहित गांव-कस्बों में विवाह आयोजनों की धूम रही।
पिछले कई दिनों से शहर के अंदरूनी इलाकों में ग्रामीणों की खासी भीड़ रही। अक्षय तृतीया को अबूझ सावा माना जाता है। शहर-गांवों में दिन भर बैंड बाजों पर मांगलिक व फिल्मी धुनें सुनाई दी। वैवाहिक रस्मों के चलते माहौल पूरा धूम धड़ाके वाला रहा। शहर की वाटिकाएं, गार्डन आदि सभी पूरे बुक हैं। मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। महाकाल मंदिर में चौथा पाटोत्सव मनाया गया।
उदयपुर नगर निगम, स्थापना दिवस समिति की ओर से हुए आयोजन में रैली निकाली गई। स्कूुली बच्चों ने रैली निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण आदि के संदेश दिए। सुबह उदियापोल स्थित महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा पर जलाभिषेक किया गया। नगरवासियों की सुख समृद्धि के लिए हवन भी किया गया। शोभायात्रा सुबह उदियापोल से निकली जो श्रमजीवी कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुई।