विभिन्न विभागों की रिव्यू बैठक
उदयपुर। गर्मी के मौसम में पानी की कमी को रोकने के लिए अवैध कनेक्शन काटे जायेंगे। इसके लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। उदयपुर जिले में इस प्रकार के अवैध कनेक्शन काटने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।
यह बात जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेंडणेकर ने विभागों की समीक्षा बैठक में कही। विभागों की रिव्यू मीटिंग बुधवार सुबह 10.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हैण्डपम्प व ट्यूबवेल लगाने की व्यवस्था प्रशासन करेगा व उदयपुर जिले में पानी की कोई समस्या फिलहाल नहीं है व जो भी छोटी-मोटी समस्याएं है उनका साथ के साथ निराकरण कर दिया जायेगा। उन्होंने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को गर्मी के मौसम में होने वाली परेशानियों के लिए पहले से तैयारी करने के निर्देश दिये। एडीएम (सिटी) छोगाराम देवासी ने कहा कि गर्मी के मौसम में पीएचईडी एवं स्वास्थ्य विभागों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि पानी के सैम्पलों की जांच समय समय पर की जानी आवश्यक है। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर व जिले में जितने भी प्याऊ है उन्हें चिन्हित कर उनकी दशा सुधारी जाये। वहां नल व आरओ ठीक से काम कर रहे हो यह देखा जाना जरूरी है। प्याऊ के रखरखाव करने वालों को नोटिस दिया जाये ताकि वह उसके उचित रखरखाव का प्रबंध करें। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता केएस सिसोदिया ने बताया कि शहर व ग्रामीण इलाकों में विद्युत सप्लाई में कोई परेशानी नहीं है व सभी इलाकों में समय से विद्युत सप्लाई की जा रही है। जिला कलक्टर ने नगर निगम व अन्य विभागों से उनकी प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने नये राशन कार्ड के वितरण की प्रगति की जानकारी ली।