उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव उदय-2015 के अंतिम दिन एमएलएसयू के विवेकानन्द सभागार में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन व समापन तथा पारितोषिक वितरण कार्यक्रम हुआ।
छा़त्र कल्याण अधिकारी कार्यालय एवं केन्द्रीय छात्रसंघ के तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव उदय-2015 के समापन व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम उदयपुर के महापौर चन्दरसिंह कोठारी ने छात्र एवं छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण के साथ उसे प्राप्त करने के लिये जीवन में कभी शॉर्टकट न अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमारे देश मे उत्सवों का बड़ा महत्व है इनसे हमारे जीवन मे उत्साहवर्धन व तनाव में कमी आती है। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध मार्बल उद्यमी बन्नाराम जाट ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में सदा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कुलपति प्रो. ओपी गिल ने अध्यक्षता करते हुए अपने अभिभाषण में युवा महोत्सव उदय-2015 के आयोजन की बधाई देते हुए ऐसे आयोजनों की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम व हौसलों से ही जीवन मे जीत प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम मे केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल लेघा, महासचिव भरत आमेटा व संयुक्त सचिव रूपल भार्गव ने अतिथियों का स्वागत किया।
छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. वाईसी भट्ट ने बताया कि युवा महोत्सव उदय-2015 का आगाज 21 अप्रेल को सीटीएई के सिविल विभाग में फाइन आर्टस प्रतियोगिता के साथ हुआ। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा -रंगोली, कार्टूनिंग, पोस्टर निर्माण तथा दूसरे दिन वाद-विवाद, आशुभाषण, प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। संचालन ड़ॉ गायत्री तिवारी ने व धन्यवाद ज्ञापन विवि. क्रीड़ा सचिव ड़ॉ अनिल व्यास ने किया।
अन्तिम दिन आयोजित रंगमंचीय विधाओं, स्किट, एकाभिनय, गायन एवं नृत्य की एकलगान, समूहगान, एकलनृत्य, समूहनृत्य एवं फैशन शो का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां इतनी आकर्षक रहीं कि उन्होंने निर्णायकों एवं सभागार में उपस्थित श्रोताओं को सम्मोहित कर दिया।
पारितोषिक वितरण समारोह मे निम्न विद्यार्थियों व महाविद्यालयों को सफल रहने पर पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं स्म्ति चिन्ह भेंट किये गये-
रंगोली – सुन्दर अंकारा, कार्टूनिंग एवं पोस्टर निर्माण में दिक्षा शर्मा, वाद-विवाद में रक्षिता एवं लक्षा, आशुभाषण में रक्षिता चितौड़ा, स्किट में दिक्षा सचान एवं टीम, एकाभिनय में शितिज, एकल गान – नीलम कुमावत, समूहगान में आकांक्षा मिश्रा एवं समूह, एकल नृत्य में प्रियांशु त्रिपाठी, समूह नृत्य में प्रियांशु त्रिपाठी एवं साथी, फैशन शो में फाल्गुनी चौबीसा व अंकित कुमार, जनरल चैम्पियनशिप गृह विज्ञान महाविद्यालय ने 66 अंक के साथ जीती। इवेन्ट चैम्पियनशिप – फाईन आर्ट्स एवं नृत्य प्रतियोगिताएं- गृह विज्ञान महाविद्यालय, साहित्यिक एवं संगीत सीटीएई तथा रंगमंचीय विधाओं में सीटीएई एवं गृह विज्ञान को संयुक्त रुप से पुरस्कृीत किया गया।