राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा आर्थिक सहयोग
udaipur. राजस्थान साहित्य अकादमी की प्रकाशित ग्रंथों पर सहयोग योजना अन्तर्गत इस वर्ष 15 ग्रन्थों पर लेखकों को 1.05 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग स्वीकृत किया गया। अकादमी अध्यक्ष वेद व्यास ने अवगत कराया कि इस वर्ष अकादमी द्वारा काव्यविधा के अन्तर्गत शिवचरण सेन झालावाड को उनकी कृति ठिठुरते रेत के कण पर, राव अजातशुत्रु उदयपुर को उनकी कृति जिस नदी का समन्दर नहीं पर, शम्भूदयाल वर्मा पिलानी को उनकी कृति नारी- वेदना पर, ईश्वरदत्त माथुर जयपुर को उनकी कृति अजियाने की डोर पर, देवेन्द्रनाथ पण्डया गढी को उनकी कृति दस्तक पर्यावरण पर, मदनलाल शर्मा जयपुर को उनकी कृति नारी पर, श्रीराम बाबू मधुरेश भरतपुर को उनकी कृति उनी धूप पर, ब्रजराज ’राज’ डूंगरपुर को उनकी कृति प्रवाह के पथिक पर, रचना गौड कोटा को उनकी कृति नई सुबह पर, बनज कुमार बनज जयपुर को उनकी कृति फैली-फैली धूप है पर, आशा पाण्डे ओझा पाली को उनकी कृति एक कोशिश रोशनी की ओर पर , आर सी शर्मा आरसी कोटा को उनकी कृति पानी को तो पानी लिख पर, लघुकथा विधा में प्रकाश तातेड उदयपुर को उनकी कृति दर्पण एक बिम्ब अनेक पर, कथा उपन्यास विधा में प्रभूदयाल शार्दुल जयपुर को उनकी कृति दीप्त तिमिर पर, सत्यनारायण श्रीमाली जोधपुर को उनकी कृति आईना पर 7000-7000 रुपये का सहयोग स्वीकृत किया गया है।
hindi news
udaipur news