उदयपुर। लायंस क्लब नीलांजना की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें शषि कंठालिया अध्यक्ष, ऋतु मारू सचिव व रेखा जैन को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
क्लब अध्यक्ष संतोष मेहता ने बताया कि होटल मुकुल विलास में आयोजित साधारण सभा की बैठक में प्रियंका तलेसरा, आशा कोठारी, पूनम भदादा उपाध्यक्ष, मधु सुराणा सहसचिव, राजश्री सहकोषाध्यक्ष, प्रेरणा कोठारी टेमर, मंजू इंटोदिया टेल ट्विस्टर, अनिता नाहर व विजयलक्ष्मी बिष्ट, नीता खोखावत, प्रतिभा रांका व आभा लोढ़ा दो वर्षीय निदेषक, भारती जैन, मंजू फत्तावत, कल्पना बोहरा, प्रणिता तलेसरा व शांता किसनानी एक वर्षीय निदेशक मनोनीत किए गए। अनिता सुराणा को मेम्बरषिप निदेषक मनोनीत किया गया। चार्टर दिवस पर चार्टर सदस्यों को सम्मानित किया गया।