udaipur. आलोक संस्कार विजन फिल्म्स व आलोक ऑडियो विज्यूअल प्रा. लि. के बैनर तले डॉ. प्रदीप कुमावत के निर्देशन में बनी फिल्म महाराणा प्रताप : प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी के संगीत की सीडी का लोकार्पण बुधवार को राष्ट्र पति प्रतिभादेवी सिंह पाटिल ने किया। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक डॉ. प्रदीप कुमावत, संगीत निर्देशक डॉ. प्रेम भण्डारी, ग्रुप कैप्टन गजेन्द्रसिंह शक्तावत, क्षत्रिय महासभा के तेजसिंह बांसी, मुख्य चरित्र पात्र (महाराणा प्रताप) नारायणसिंह सिसोदिया, निश्चदय कुमावत, शशांक टांक, मनमोहन भटनागर, प्रतीक कुमावत, पंकज दवे, कृष्णý वत्सल पण्ड्या, नितिन शर्मा आदि उपस्थित थे।
डॉ. कुमावत ने बताया कि फिल्म का संगीत टी—सीरीज कम्पनी ने जारी है जो शीघ्र ही बाजारों में, म्यूजिक शॉप पर उपलब्ध होगा। उन्होंबने कहा कि प्रताप की पुण्यतिथि पर मेवाड़ के लोगों की ओर से ये विनम्र श्रद्धांजलि है। उन्हों ने बताया कि फिल्म के सभी गाने मुम्बई के विभिन्न स्टूडिय़ों में रिकार्ड किये गये हैं। उदयपुर के लोगों के लिये 24 जनवरी को रोड शो के माध्यम से संगीत जन—जन के लिये उपलब्ध कराया जायेगा।
कुमावत ने बताया कि फिल्म में स्व. जगजीत सिंह ने एक गीत ‘‘याद आएगा हमें छोड़ के जाने वाला…’’ गाया है वहीं भूपेन्द्र, रूपकुमार राठौड़, शैल हाड़ा और साधना सरगम आदि ने भी गीतों को आवाज दी हैं।
hindi news
udaipur news