उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से निषुल्क पांचवें इज्तेमाई (सामूहिक) निकाह के लिए शनिवार को हुई बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। इस अवसर पर हामी हॉल का उद्घाटन भी किया गया।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि गठन से पूर्व कुरानख्वानी कर सोसायटी के कार्यों को कामयाबी व वतन की तरक्की व अमन-चैन की दुआएं की गईं। मौलाना मोहम्मद रिजवान अषफाकी ने कुरान की तिलावत कर बैठक का आगाज किया। उन्होंने बताया कि उदयपुर में पांचवीं निषुल्क इज्तेमाई शादी दिसम्बर 2015 में होगी। पुरुष व महिला संयोजकों की विभिन्न कमेटियां गठित की गई हैं। साथ ही सोासयटी के हो रहे विभिन्न कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए अंजुमन सदर मोहम्मद खलील, मौलाना मुर्तिरहमान, मौलाना आस मोहम्मद ने हॉल का उद्घाटन किया। कमेटियों में हाजी सलीम अगवानी, डॉ. इकबाल सागर, जाकिर हुसैन घाटीवाला, आमिर अगवानी, मुस्तफा रजा, मोहम्मद सईद, सलीम रजा, शाहरूख अगवानी, साजिद हुसैन, अजीज मोहम्मद पुरुष संयोजक नियुक्त किए गए वहीं महिला संयोजकों में हज्जन जन्नत अकीला बानू, समरीन खान, शहाना अगवानी, शबाद अगवानील, फातिमा, शमीम बानू, राबिया खानम, फरजाना आदि को शामिल किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर समरीन खान ने बताया कि दुल्हनों के लिए निषुल्क सिलाई, कम्प्यूटर, हिना इत्यादि का प्रषिक्षण दिया जाएगा। हाथ की सिलाई मषीन निषुल्क दी जाएगी। संरक्षक अल्हाज गुलाम अब्बास हामी ने तालीम पर जोर देते हुए कहा कि समाज को उपर उठाने के लिए तालीम होना जरूरी है। साथ ही फिजूलखर्ची को बचाने के लिए सामूहिक शादी सम्मेलन करने पर जोर दिया गया।