उदयपुर। एनआरआई इंस्टीट्यूट एवं जेएमएस फाउन्डेशन द्वारा नई दिल्ली के होटल लीला में आयोजित सम्मान समारोह में उदयपुर के ज्योतिषाचार्य निरंजन भट्ट को अंतरराष्ट्रीय एनआरआई अचीवर से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें ज्योतिष में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए लार्ड स्वराज पाल ने दिया।
समारोह में उन्होंने प्रकृति की रक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि इन पांच छह वर्षों में बालिका शिक्षा के प्रति व बालिका उत्थान के लिए कई प्रयास हुए, परन्तु पुरूष इन दोनों प्रकृति, नारी व सृष्टि रूपी प्रकृति को छिन्न-भिन्न करने की भी कोशिश की विशेषतः सृष्टि प्रकृति को, जिसके परिणामस्वरूप आने वाले पांच-छह वर्षों में पूरे विश्व में प्रकृति का रौद्र रूप देखने में आ सकता है। हमारे प्रधानमंत्री अच्छे दिन आने वाले है का भरोसा जरूर दे रहे है, लेकिन मुझे लगता है कि प्रकृति अच्छे दिन आने देने में रूकावट पैदा कर सकती है। विज्ञान ने पूरी दुनिया को मुट्ठी में जरूर बन्द कर लिया, लेकिन प्रकृति को अपने पक्ष में नहीं कर सका। उन्होंने अपील की कि हमें दोनों तरह की प्रकृति के बारे में अच्छे सोच विचार करते हुए, इन प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए अन्यथा वह दिन दूर नही कि हम सभी इस प्रकृति की गोद में समा जाएंगे।
समारोह में सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ अरूण मोहन, जम्मू कश्मीर के उच्च न्यायाधीश बशीर खान, भूतपूर्व आईएएस एस के पचौरी, भूतपूर्व भारत के चुनाव आयुक्त डॉ जीवीजे कृष्णमूर्ति, साइप्रस के उच्चायुक्त एचई डीमेट्रीयोस थियोफिलेक्टु, जनरल जेजे सिंह, मनोज दीपक भारद्वाज, अंजलि पॉल, आरूष पॉल व शायला पुन्न उपस्थित थे।