उदयपुर. गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक में कैम्पस इन्टरव्यू द्वारा 3 विद्यार्थियों का गुजरात की टॉप एमएनसी ईटेक ग्लोब्ल सर्विसेज में 3 से 5 लाख के वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेण्ट हेड अरविन्दसिंह पेमावत ने बताया कि कम्पनी के गांधीनगर ऑफिस से आए प्रोग्राम मैनेजर राहूल भारद्वाज और उनकी टीम ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को कम्पनी एवं जॉब प्राफाइल के बारे में अवगत कराया। उसके बाद लिखित परीक्षा, टेक्निकल राउंड़ एवं एच राउंड के माध्यम से तीन विद्यार्थियों का फाइनल राउंड़ के लिए चयन किया जो क्लाइंट राउंड होता है एवं यूएस, यूके से होता है। संक्षिप्त चयनित विद्यार्थियों में दो विद्यार्थी डोली शर्मा एवं रितु खत्री बीटेक कम्प्यूटर सांइन्स से हैं एवं एक शुभाली पामेचा एमसीए की छात्रा है। क्लाइंट राउंड के बाद इन्हें बिजनेस एनलिस्ट का पद दिया जाएगा और इनका पैकेज 3 से 5 लाख तक रहेगा। इस कम्पनी में अच्छी प्रफोरमेन्स होने पर विदेशी आफिस में काम करने का उत्तम अवसर है।