नियंत्रण कक्ष पर मिली सूचना पर हुई कार्यवाही
उदयपुर। जिले में बाल विवाहों की रोकथाम के लिए महिला अधिकारिता विभाग द्वारा स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष पर मिली सूचना पर विभागीय टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बाल विवाह को रूकवाया।
महिला अधिकारिता विभाग (जिला महिला विकास अभिकरण) की कार्यक्रम अधिकारी रश्मि कौशिक ने बताया कि मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग द्वारा स्थापित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष पर किसी राहगीर ने नीमच माता चौराहे पर स्थित वाटिका में दो बाल विवाहों के होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही उदयपुर शहर की महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती लता बक्षी तथा 12 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनियों के दल ने मौके पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की। यहां पर जांच दौरान एक जोड़ा बालिग पाया गया वहीं दूसरे जोड़े के नाबालिग पाए जाने पर उनका बाल विवाह होने से रूकवाया। टीम के आने की सूचना पाकर दूल्हा तथा पण्डित विवाह स्थल से भाग खड़े हुए। इस दौरान श्रीमती बक्षी ने लड़की तथा लड़की के माता-पिता को 18 वर्ष से पूर्व विवाह न करने के लिए पाबंद किया तथा लड़की के बयान लिए।