उदयपुर। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के प्रणेता मार्ग गुरु श्री आनंदमूर्ति के 94 वां जन्मदिवस के उपलक्ष्य में टेकरी- मादरी रोड स्थित आनंद मार्ग जागृति आश्रम में त्रिदिवसीय कार्यक्रम हुआ।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को आश्रम पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे भुक्ति प्रधान डॉ एस. के. वर्मा ने मरीजों का परिक्षण कर उपचार के लिए निशुल्क दवायें उपलब्ध कराई गई। रविवार को एमबी जनरल हॉस्पिटल, उदयपुर में मरीजों और उनके परिजनों को 120 किलो केले और बिस्किट वितरित किये गए जिसमे इंद्र सिंह राठौर, गिरधारी लाल सोनी, धरमदास वैष्णव, डॉ. एस. के. वर्मा, डॉ वर्तिका जैन, अंजू, तपोनिष्ठा, राठौर का सराहनीय सहयोग रहा. जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर जागृति आश्रम पर तीन घंटे का अखंड कीर्तन रखा गया जिसमे डायोसिस सेक्रेटरी आचार्य ललित कृष्णानन्द अवधूत और अवधूतिका आनंद कृष्णा आचार्य ने भाव विभोर हो कर कीर्तन के रसप्रवाह में भक्तों को विभोर किया. तत्पशचात सभी के लिए तांडव और कौशिकी नृत्य प्रतियोगिताए आयोजित हुई।
वैशाखी पूर्णिमा को श्री आनंदमूर्ति के जन्मदिवस पर प्रातः पांच बजे जाग्रति में पाञ्चजन्य से कार्यक्रम शुरू हुआ. उसके बाद अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र ‘बाबा नाम केवलम’ कीर्तन, ईश्वर प्रणिधान, वर्णाध्यन हुआ. दोपहर में आनंद मार्ग साधक के दैनिक जीवनचर्या सम्बंधित विषय और श्री श्री आनन्दमूर्तिजी की कार्यशैली पर उदयपुर भुक्ति प्रधान डॉ. एस. के. वर्मा ने विस्तृत चर्चा की और बताया की आनंद मार्ग जीवन पद्धति का अनुशीलन एक व्यक्ति को कई शारीरिक और मानसिक रोगों से सुरक्षित रखना सुनिश्चित करती है. तत्पश्चात मार्ग के विभिन्न आयामों पर आधारित प्रश्रोत्तरी रखी गयी जिसमे मार्गी बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में आवर्त कीर्तन, सामूहिक ईश्वर प्रणिधान, गुरु पूजा और स्वाध्याय का पाठ हुआ। सभी विजेता प्रतिभागियों और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को पुरुस्कृत किया गया।