उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव ‘‘लहर-2015‘‘ का आयोजन शनिवार शाम महाविद्यालय परिसर में किया गया।
कुलपति प्रो. ओपी गिल की अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्र सिंह कोठारी तथा विशिष्ठ अतिथि उपमहापौर लोकेश द्विवेदी थे। मुख्य अतिथि महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने प्रधानमंत्री द्वारा शनिवार को लागू की गई जीवन ज्योति व अटल पेंशन योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज आपके महाविद्यालय के लिये हर्ष का विषय है। इस अवसर पर यहां के विद्यार्थियों का देश के लिए सबसे बड़ा योगदान यही होगा कि उनकी शिक्षा का लाभ हमारे किसानों को मिल सके।
विशिष्ठ अतिथि लोकेश द्विवेदी ने कहा कि युवा अवस्था एक वरदान है अतः हमे देश व समाज के निर्माण के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास करना चाहिये। कुलपति प्रो. ओपी गिल ने अल्प समय मे महाविद्यालय द्वारा की गई प्रगती पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये विद्यार्थियों के उन्नत भविष्य की कामना की, उन्होने विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिये बधाई भी दी । उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाऐं दी जा सके। उन्होने विद्यार्थियों को सफलता के लिए जीवन मे कठोर परिश्रम करने पर बल दिया ।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं. ओ. पी. शर्मा ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं महाविद्यालय के विकास के विभिन्न आयामों का जिक्र करते हुऐ बताया कि विगत दिनो आई आई सी ऐ आर की उच्च स्तरीय टीम ने भी कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना की थी। डॉं. बी. के. शर्मा, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने शैक्षणिक वर्ष 2014-15 के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में किये गये कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया । इस अवसर पर वर्ष 2014-15 में शैक्षणिक, खेलकूद, एन.एस.एस. एवं सॉंस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु चयनित विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया ।
महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने बताया कि इस कार्यक्रम में सॉंस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमे राजस्थानी, वेस्टर्न व फ्यूजन गीतों व समूह-नृत्यों ने सभी छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विषेशतः ‘‘ समदरियो लहरां लेवे सा………., लडली लूमा झूमा रे…………, जल जमना रो पानी……….. गीतो पर राजप्रियंका, शिमला व खुशबू के नृत्यों पर छात्र झूम उठे, वहीं गुन गुन गुना रे….. गुन गुन गुना रे…., व वन टू थ्री फोर गेट्स ऑन द डान्स फ्लोर गीतों के साथ हॉल के सभी विद्यार्थी थिरकने लगे। लघु नाटिका ‘‘स्टेशन‘‘ देख कर सभी हंसते हुऐ लोटपोट हो गऐ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय छात्रसंघ परिषद् के अध्यक्ष श्री हनुमान राम गोलिया ने भी सम्बोधित किया, महासचिव श्री गेंदालाल तथा संयुक्त सचिव श्री महेंद्र यादव मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम में पधारने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया । संचालन नकुल व खुश्बू ने किया एवं धन्यवाद महेंद्र ने दिया।