मदर्स डे पर गोष्ठी
उदयपुर। महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान द्वारा आज मदर्स डे पर विज्ञान समिति में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं एवं कवियों ने मां पर कविता पाठ कर मां की ममत्व पर प्रकाश डाला।
गोष्ठी में भवानी शंकर गौड़ ने रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि मां बेटे पर न्यौछावर, सबकुछ लुटा रही है, बहती गंगगा मां सी निर्मल प्यास सभी की मिटा रहीहै.., कवि मनमोहन मधुकर ने कहा कि जननी तेरी ईच्छा से मैनें यह जीवन पाया है, ब्रह्मा, विष्णु, शिवशंकर का तुझमें नूर समाया है.., खुर्शीद शेख शुर्शीद ने कहा कि त्याग बलिदानी मूरत होती पन्नाधाय, कुर्बानी दे पुत्र की स्वामी को जो बचाय.., इकबाल सागर ने सर पे साया तेरा सूरते आसमां, माहरे मेहरबां मादरे मेहरबां.., घुटनियां चलना तुने सिखाया हमें, मुद्दतों खून दिल का पिलाया हमें, खुद तो भूखी रही और खिलाया हमें.. आदि रचनाएं प्रस्तुत कर सभी को मां के ममत्व में डूबो दिया।
संस्थान के सचिव भंवर सेठ ने बताया कि इस अवसर पर वारीस अली, दिलखुश सेठ, सुशीला कच्छारा, हनुमन्त तलेसरा, करणसिंह नलवाया, बीएस बक्षी, सरला कटारिया, बसन्तीलाल कूकड़ा ने भी मां पर रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर आगामी 18 मई तक की हांगकांग, मकाऊ व सेजयन देशों की यात्रा पर जा रहे संस्थान के सदस्यों का उपरना ओढ़ाकर संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। अंत में अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा ने धन्यवाद दिया।