पुलिस ज्यादती का विरोध, गृहमंत्री के बयान की निन्दा
उदयपुर। शहर में कुछ समय से शहर में हेलमेट को लेकर शहरवासियों के साथ की जा रही कथित पुलिस ज्यादती के विरोध में मेवाड़ संघर्ष समिति की टाऊनहॉल स्थित शहीद स्मारक में हुई बैठक में सोमवार शाम 5.30 बजे टाउनहाल से रैली निकालने का निर्णय किया गया।
समिति के संयोजक महेश जैन ने बताया कि आये दिन पुलिस प्रशासन द्वारा शहरवासियों के साथ सरे आम गाली-गलौज, मारपीट, छीना झपटी, धक्का-मुक्की, अश्लील भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई सूरजपोल चौराहे पहुंचेगी जहां हेलमेट के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके आगे की रणनीति के तहत हेलमेट के विररोध मे जिलाधीश को ज्ञापन, हेलमेट दहन, चौराहों पर मानव श्रृखंला, बिना हेलमेट शहर में रैली और आवश्यकता हुई तो उदयपुर बंद का भी आव्हान किया जाएगा। इसके अलावा धरना प्रदर्शन, अनशन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।
एडवोकेट सुन्दरलाल माण्डावत ने बताया कि बैठक में शामिल विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया के उस बयान की कड़े शब्दों में निन्दा की जिसमें उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कानून का उल्लघंन करता है तो उसे उल्टा लटका दिया जाना चाहिये। शहर में पुलिस एंव जिला प्रशासन न्यायालय के आदेश की अवमानना कर रहा है। उन्हों।ने कहा कि कटारिया अपने खुद के 9 फरवरी 2009 को दिए उस बयान को भूल गये जिसमें उन्होंने हेलमेट के नाम पर चालान या जुर्माने को गलत ठहराया था।
बैठक में बार एसोसिएशन उदयपुर, स्थापना समारोह समिति, सूर्य सेना, भारतीय जनजागरण समिति, उपभोक्ता संरक्षण समिति, अपना उदयपुर, शिवसेना, बजरंग दल, बजरंग सेना, श्रीराम बजरंग सेना, कांग्रेस सेवा दल, कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ, छात्र संगठन, मेवाड़ शिवसेना, शिवदल, विभिन्न व्यापारी संगठन,विभिन्न जाति समाज, टाईगर फोर्स, मेवाड़ सेना, लोकजन सेवा संस्थान, नगर लोक समिति, स्वतंत्रता सेनानी स्व. भंवरदेवी जगदीश नारायण चौबे एज्यूकेशन ट्रस्ट, अखिल भारतीय ब्राह्ण सभा, राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद, अखिल भारतीय अत्याचार निरोधक समिति, मेवाड़ जन, समता आन्दोलन समिति, जिला नशा बंदी समिति, उदयपुर उपभोक्ता परिषद,मेवाड़ हितकारिणी महासभा, सत्प्रेरणा परिषद, गांधी स्मृति मंदिर, सिविल सोसायटी आदि सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।