उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय महाराणा प्रताप की 475 वीं जयंति के पहले दिन महाराणा प्रताप सेना की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
महाराणा प्रताप सेना के संस्थापक मोहन सिंह राठौड़ ने बताया कि लोक मित्र ब्लड बैंक और थेरिसिमिया रिसर्च सेन्टर पर आयोजित शिविर में 51 युनिट रक्तदान हुआ। सेना के संभागीय अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि रक्तदाताओं का एक साल के लिए एक लाख का बीमा भी करवाया गया। हीरालाल साहू, कान सिंह राणावत, पंकज गोरणिया, प्रेम पटेल, रणजित सिंह, राजेश मारू, मांगीलाल सुथार, निर्मल बापना, भवानीशंकर, धनन्जय जोशी, डालु गमेती, हरीश पुर्बिया, भेरूलाल सुथार, अंशुल पंचोली सहित 51 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा तथा प्रताप जयंति समारोह के संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, सहसंयोजक दिलिप सिंह बांसी, कमलेन्द्र सिंह पंवार भी उपस्थित थे।
आज के आयोजन : सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि 14 मई गुरूवार को भीण्डर मित्र मंडल, राजस्थानी मोट्यिार परिषद्, क्षत्रिय विकास संस्थान सेक्टर 14 व मेवाड़ गौरव विकास परिषद् द्वारा प्रातः 7.30 बजे हल्दी घाटी जाकर पवित्र माटी का पूजन व माटी लाना व चेटक नमन। इसी दिन सायं 7.30 बजे गोगुंदा स्थित राज तिलक स्थल पर पूजन महाराणा प्रताप सेेना व शिव सेना के द्वारा। सायं 06 बजे हाथीपोल स्थित कालकामाता मंदिर के बाहर हिन्दू महा सेना व हिन्दू विजय सेना द्वारा सशस्त्र पूजन व अखाड़ा प्रदर्शन।