आरटीओ कार्यालय में शव रखकर प्रदर्शन
उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में आरटीओ की चैकिंग देखकर पुलिया से कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद रेती एसोसिएशन और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के व्याापारियों ने मृतक का शव आरटीओ कार्यालय में रखकर प्रदर्शन कर हंगामा किया।
पुलिस के अनुसार बुथेल (कुराबड़) निवासी मनोहरसिंह मंगलवार रात रेलमगरा से रेती भरकर उदयपुर की ओर आ रहा था। रास्ते में देबारी में परिवहन विभाग की टीमें वाहनों की जांच कर रही थी। यह देखकर ट्रक चालक ने ट्रक रोक दिया और साइड में खड़ी कर पुलिया की ओर गया। वहां डर के मारे वह कूद गया। 40 फीट उपर से कूदने पर उसकी मौत हो गई। सिर में चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह पुलिस ने शव देखकर उसे मोर्चरी भिजवाया और दस्तामवेजों के आधार पर इसकी शिनाख्तश मनोहरसिंह के रूप में की। इस पर परिजन थाने आए। उनका आरोप था कि विभाग के कर्मचारियों ने मनोहरसिंह के साथ मारपीट की। इसी कारण वह भागा और कूद गया। पुलिस ने समझाईश कर शव का पोस्टेमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया। परिजन शव लेकर आरटीओ कार्यालय पहुंचे और मृतक के बच्चे् को विभाग में नौकरी व 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। मौके पर थानाधिकार चन्द्रक पुरोहित पहुंचे और समझाईश की। अड़ जाने पर पुलिस ने सख्ती भी की और कहा कि बाद में आरटीओ से बात करवा दी जाएगी। इसके बाद परिजन शव लेकर रवाना हुए।