उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि महाजनसम्पर्क अभियान से मनदाता को कार्यकर्ता बनाने की महत्वपूर्ण कड़ी है। मूर्ति स्थापना के बाद प्राण प्रतिष्ठा की जाती है, वैसे ही कार्यकर्तारूपी धरोहर को प्रतिभा के आधार पर राजनीति के माध्यम से सेवा करने का संकल्प कराना है।
वे शुक्रवार को देहात जिला भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्हों ने पोस्ट र का विमोचन किया। उन्होंोने कहा कि इस हेतु प्रत्येक मण्डल एवं बूथ लेवल से वरिष्ठ कार्यकर्ता अपनी टीम के साथ जुड़े हुए सदस्यों के घर-घर जाकर सदस्यता को सत्यापित करते हुए उनसे पारिवारिक संबंध स्थापित करें जिससे भाजपारूपी परिवार सुसंगठित एवं मजबूत हो सकेगा। अध्यकक्षता देहात जिलाध्यजक्ष तखतसिंह शक्तांवत ने की। सांसद अर्जुनलाल मीणा ने केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र के द्वारा कराये गये विभिन्न विकास के कार्यों से जनता को अवगत कराते हुए 26 मई केा जन कल्याण पर्व के रूप में जिले से लेकर मण्डल एवं इकाई स्तर पर मनाने का अनुरोध किया।